बेवकूफ लड़के ही होते हैं
feelings सिर्फ लड़कियों के पास होती है बुरा भी सिर्फ लड़कियों को लग सकता है आजकल तो ये भी सोचने लगा हूँ मैं कि दिल भी सिर्फ लड़कियों के पास होता है हम एक मैसेज का जवाब न दे पाएं तो we are ignoring वो हमारे कई मैसेज का जवाब न दें तो it’s normal लड़कियों को भी जाने किस मिटटी से बनाया है इस खुदा ने दिल को चुभने वाली बातें भी कितनी आसानी से कह दिया करती हैं लोग समझते हैं कि लड़कियां बुद्धू होती है कुछ भी कह लो मान जाएँगी पर सच तो ये है वो लड़कों से ज़्यादा समझदार होती हैं बेवकूफ लड़के ही होते हैं कुछ मेरे और कुछ दोस्तों के अनुभवों से कह रहा हूँ बेवकूफ लड़के ही होते हैं Literally और honestly बेवकूफ लड़के ही होते हैं पागल लड़के ही होते हैं बेवकूफ लड़के ही होते है जो किसी की यादों में अपनी नींदें ख़राब किया करते है बेवकूफ लड़के ही होते है जो अपना काम छोड़ उनके काम को अपना धर्म मान लेते हैं पागल लड़के ही होते है जो अपना सब कुछ दांव पे लगा दिया करते है पर मज़े की बात तो ये है कि उन्हें इन बेवकूफियों में ही मज़ा आने लगता है पागल कहीं के..... _ _ _ कहीं के.... ...